खैराबाद में बसंत पंचमी महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

0

खैराबाद/कोटा, 5 फरवरी (हि.स.) बसंत पंचमी महोत्सव पर मेड़तवाल (वैश्य) समाज के तीर्थस्थल खैराबादधाम में शनिवार को श्रीफलौदी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमडा। मंदिर के गर्भगृह में मां फलौदी की प्रतिमा का दिव्य अभिषेक व विशेष श्रृंगार हुआ। उसके पश्चात माताजी को बाहर सिंहासन पर विराजित किया गया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खडे होकर गाइडलाइन की पालना करते हुये बारी-बारी से माताजी के चरणवंदन कर पूजा अर्चना की।
मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, महामंत्री भंवरलाल सिंगी एवं कोषाध्यक्ष बालमुकुंद गुप्ता थानेदार ने बताया कि वर्ष में एक बार समाजबंधुओं व दर्शनार्थियों को फलदायिनी श्री फलौदी माता के चरणों की पूजा करने का अवसर मिलता है। बसंत पंचमी पर सुबह सेे मंदिर परिसर में जलकुंड के चारों ओर से श्रद्धालु दूरी बनाकर कतारों में खडे रहेे। मंदिर परिसर माताजी के जयकारों से गूंजता रहा।
बसंत पंचमी महोत्सव के संयोजक मोहनलाल चौधरी ने बताया कि मंदिर परिसर में सिंहासन पर विराजित मां फलौदी के सामने मुकेश गुप्ता, पचोर के परिजनों ने बडी आरती की। उसके पश्चात् मोहनलाल जगदीशचंद गुप्ता, नरसिंहगढ़ ने कपूर आरती की। आरती के दौरान कोटा के अमन गुप्ता मोडक के चौथमल गुप्ता ने स्वर्ण चंवर से सेवा की। चार परिवारों ने चांदी चंवर लेकर माताजी की सेवा की। महाआरती मेें 10 हार एवं दो चांदी छड़ी के साथ उपस्थित पुरुषों, युवकों एवं महिलाओं ने मंत्रोच्चार के साथ माताजी का गुणगान किया। दूर-दूर से आये श्रद्धालु प्राकट्य दिवस पर मां फलौदी के दिव्य दर्शन करने के लिये आतुर दिखे। बसंत पंचमी महोत्सव पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों से बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित अनुशासित ढंग से मां फलौदी के दर्शन किये।
पारम्परिक कलश यात्रा
अख्रिल भारतीय मेडतवाल वैश्य नवयुवक संघ अध्यक्ष मनीष गुप्ता (अलोद वाले) ने बताया कि मंदिर परिसर में युवा टीमें सुचारू दर्शन व्यवस्था में जुटी रहीं। सुबह मेला ग्राउंड से शुरू हुई पारम्परिक कलश यात्रा मे पारंपरिक परिधानों मे चुनींदा महिलाओं व पुरुषों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुये भाग लिया। शोभायात्रा में घुडसवार व चांदी कलश मुख्य आकर्षण रहे। फलौदी माताजी के जयकारों से समूचा खैराबादधाम गूंजायमान हो उठा। इस अवसर पर श्री फलौदी सेवा सदन में आयोजित भंडारे में समाजबंधुुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। कूपन सेवा भेंट करने वालों को महाप्रसादी के पेकेट वितरित किये।
कई नवयुगल भी पहुंचे
कोराना के दौरान मेडतवाल वैश्य समाज में कई युवाओं के विवाह सरकार की गाइडलाइंस के कारण सीमित संख्या में हुये। ऐसे नवयुगल दम्पतियों ने परिजनों के साथ श्री फलौदी माता मंदिर पहुंचकर माताजी का आशीर्वाद लिया। कई अविवाहित युवक-युवतियों ने मंदिर में मनपसंद जीवनसाथी की मनोकामना करते हुए दर्शन किये। हाडौती एवं मालवा के गांव-कस्बों व शहरों में भी बसंत महोत्सव पर शोभायात्राओं के साथ उत्सवी माहौल देखने को मिला।
परिचय स्मारिका ‘मधुर मिलन’ का विमोचन
समाज की राष्ट्रीय सहमंत्री जया सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर में समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई,जिसमें मां फलौदी ‘मधुर मिलन’ परिचय स्मारिका का विमोचन किया गया। स्मारिका में सभी पंचायतों से 1000 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडेटा दिये गये हैं। परिचय सम्मेलन,2022 आयोजन समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कपास्या ने बताया आगामी 26 एवं 27 फरवरी को श्री फलौदी सेवा सदन, खैराबाद में अ.भा. मेडतवाल वैश्य समाज का दो दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयाजित किया जायेगा। जिसके माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों के सगाई-संबंध करने में बहुत मदद मिलेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *