प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से संजय पांडे ने निर्दलीय किया नामांकन
प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा सीट पर सपा ने उठापटक के बाद सौरभ सिंह को बनाया प्रत्याशी
प्रतापगढ़ में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जलाया सपा का झंडा
प्रतापगढ़, 08 फरवरी (हि. स.)।जिले की विश्वनाथगंज व सदर सीट पर रोचक माहौल बना हुआ है।सपा ने काफी जद्दोजहद के बाद विश्वनाथगंज सीट से सौरभ सिंह का टिकट फाइनल किया तो उन्होंने बीते सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया।इस बीच देर रात उनका टिकट काटकर संजय पांडेय को हरी झंडी दे दी।अभी मिली जानकारी के अनुसार संजय को पर्चा दाखिल करने से मना कर दिया गया।अब विश्वनाथगंज की स्थिति रोचक हो चली है।
मंगलवार को दोपहर संजय पांडे सपा से टिकट दाखिल करने के लिए नामांकन स्थल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे कि अचानक विश्वनाथगंज से सपा से नामांकन दाखिल करने से प्रदेश मुख्यालय द्वारा मना करने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और समाजवादी पार्टी का झंडा कार्यकर्ताओं ने जलाते हुए जमकर नारेबाजी की और अखिलेश मुर्दाबाद के नारे लगाए। संजय पांडे ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी लाइन से हटकर विश्वनाथगंज में टिकट दिया गया है जो समाजवादी पार्टी के लिए महंगा पड़ेगा। इसका असर केवल विश्वनाथगंज पर ही नहीं बल्कि प्रतापगढ़ जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पड़ेगा।