क्राइस्टचर्च टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने 157 रन पर खोए 5 विकेट
क्राइस्टचर्च, 26 फ़रवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। कॉलिन डे ग्रैंडहोम 54 और डेरिल मिचेल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से अभी भी 207 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की पहली पारी की शुरूआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल योग पर दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान टॉम लैथम (00) और विल यंग (03) पवेलियन लौट गए। दोनों को कागिसो रबाडा ने आउट किया। 51 के कुल स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (16) को मार्को जानसेन से चलता किया। जानसेन ने 84 के कुल स्कोर पर हेनरी निकोल्स (39) को भी आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। 91 के कुल स्कोर पर रबाडा ने टॉम ब्लंडेल (06) को आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इसके बाद ग्रैंडहोम व मिचेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनोके बीच छठें विकेट के लिए अब तक 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारेल इरवी के बेहतरीन शतक (108) की बदौलत अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। इरवी के अलावा कप्तान डीन एल्गर ने 41, एडेन मार्करम ने 42, वैन डेर डुसेन ने 35, केशव महाराज ने 36, मार्को जानसेन ने नाबाद 37 और टेम्बा बावुमा ने 29 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से नेल वैगनर ने 4, मैट हेनरी ने तीन, काइल जैमिसन ने 2 और टिम साउथी ने 1 विकेट लिया।