कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को अवश्य मिले रोजगार : डीडीसी

0

जिला श्रम एवं नियोजन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा
रामगढ़, 09 मार्च (हि.स.)। जिले में जिला श्रम एवं नियोजन कार्यालय बेरोजगार के लिए हर दिन युवा वर्ग पहुंच रहा है। जिन लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है उन्हें रोजगार भी अवश्य मिलना चाहिए। यह बातें बुधवार को डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान कही। नियोजन पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि उनके कार्यालय के द्वारा जिले के युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्य किए गए हैं। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 11 भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से कुल 41 युवाओं को जिले के विभिन्न संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिला नियोजनालय में अब तक 15055 बच्चों ने अपना निबंधन कराया है। इसके साथ ही नियोजन पदाधिकारी ने डीडीसी को जिले में संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केंद्रों एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
डीडीसी ने नियोजन पदाधिकारी को कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करें कि जो भी युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उन्हें रोजगार भी उपलब्ध हो। वहीं उप विकास आयुक्त ने नियोजन पदाधिकारी को भर्ती कैंप आयोजित करने से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
जिला श्रम कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में श्रम अधीक्षक दिनेश भगत के द्वारा उप विकास आयुक्त को जानकारी दी गई कि अब तक रामगढ़ जिले में कुल 242111 मजदूरों का श्रम पोर्टल पर निबंधन करा लिया गया है। वही लक्ष्य विरुद्ध शत-प्रतिशत मजदूरों का निबंध सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निबंधित मजदूरों को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बैठक के दौरान श्रम अधीक्षक द्वारा निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना, मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व सुविधा योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, पेंशन योजना, पारिवारिक पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में किए गए कार्यों की जानकारी उप विकास आयुक्त को दी गई। डीडीसी ने श्रम अधीक्षक को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं जिला स्तरीय अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *