कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ मौजूद हैं साक्ष्य, दिल्ली से जाएगी और टीम : नागेश्वर राव
कोलकाता (हि.स.)। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए पहुंची सीबीआई टीम के साथ मारपीट और टकराव की परिस्थिति का केंद्रीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने इस पूरे प्रकरण पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई के पास साक्ष्य है। चिटफंड मामले में साक्ष्य मिटाने और छिपाने के कई मामले ऐसे हैं जिस बारे में उनसे पूछताछ की जरूरत है और इसी के लिए सीबीआई की टीम वहां गई थी।
नागेश्वर राव ने यह भी स्पष्ट किया है कि जल्द ही अतिरिक्त संख्या में सीबीआई के विशेष अधिकारी दिल्ली से कोलकाता पहुंचेंगे और निश्चित तौर पर जांच को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव से भी पूरी घटना के बारे में रिपोर्ट ली है। फोन पर उन्होंने उनसे बात की है और हर तरह का मदद देने का आश्वासन भी दिया है।
इस बारे में पंकज श्रीवास्तव ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि पिछले दो सालों से राजीव कुमार को सीबीआई नोटिस भेजती रही है लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है कि वह जांच में सहयोग करें लेकिन बार-बार बुलाए जाने के बावजूद किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं। चिटफंड मामले में कई साक्ष्यों को मिटाया गया है। कई साक्ष्य छिपा दिए गए हैं। उस बारे में उनसे पूछताछ किया जाना जरूरी है। इसके लिए सीबीआई की टीम गई थी। पुलिस को सीबीआई की टीम के साथ सहयोग करना चाहिए था लेकिन जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था। सीबीआई इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
पंकज ने बताया कि हर तरह के पुख्ता दस्तावेज लेकर सीबीआई की टीम वहां गई थी लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया गया और जबरदस्ती रोका गया है।