कोलकाता की शापूर्जी मार्केट में बड़ी आग, चार लोगों की तबीयत बिगड़ी
कोलकाता, 07 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता के न्यू टाउन शापूर्जी मार्केट में गुरुवार तड़के बड़ी आग लग गई। आग की चपेट में आने से कम से कम 30 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 3:00 बजे के करीब आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। जिस शापूर्जी मार्केट में आग लगी थी वह काफी संकरा क्षेत्र है इसलिए अग्निशमन की गाड़ियों को घुसने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। जिन दुकानों में आग लगी थी उसमें प्लास्टिक के सामान, कपड़े और अन्य ज्वलनशील चीजें मौजूद थीं इसलिए आग काफी तेजी से फैली हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार भर गया था। कई दुकानों में लोग सो रहे थे जो धुएं की वजह से दम घुटने से बेहोश हो गए थे। हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आग के बीच फंसे लोगों को निकालने में जुट गए थे। महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था हालांकि तब तक दम घुटने से चार लोग अस्वस्थ हो गए हैं। इन्हें विधाननगर एसडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किस वजह से आग लगी थी यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। अंदाजा लगाया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।