कोरोना के बढ़ते खतरे को ले बन्द हुए डिजनीलैंड,पार्क और शॉपिंग मॉल

0

आरा,06 जनवरी(हि.स.)। जिले में कोरोना के बढ़ते खतरे के आलोक में बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद जिले में पूरी तरह सतर्कता बढ़ा दी गई है।भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले के सभी शॉपिंग मॉल,आरा रमना मैदान में चल रहे तीन तीन डिजनीलैंड, वीर कुंवर सिंह पार्क को पूरी तरह बंद करा दिया है।

एक दिन पूर्व तक आरा के रमना मैदान में चल रहे डिजनीलैंड मेले में उमड़ रही भारी भीड़ देखते ही देखते सन्नाटे में बदल गई है।डिजनीलैंड मेले के भीतर और बाहर चहल पहल की जगह अब पूरी तरह वीरानगी छाई हुई है।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।इन कक्षाओं का ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है किंतु ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नही रहने के कारण उन्हें ऑनलाइन क्लास का लाभ नही मिल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बद्ध ऐसे विद्यालयों में बच्चों के पास घर पर रहकर पढ़ाई करने और खेलने कूदने के अलावे दूसरा कोई विकल्प नही बचा है।

जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में कर्मियों को पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रवेश की अनुमति दी है जबकि सरकारी कार्यालयों में आगन्तुको के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन,गृह रक्षा वाहिनी,जेल,सिविल डिफेंस,विद्युत आपूर्ति,जल आपूर्ति,स्वच्छता,फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य,पशु स्वास्थ्य,डाक विभाग,आपदा प्रबंधन,टेलीकम्युनिकेशन,कोषागार और उससे जुड़े वित्त विभाग के कार्यालय,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे।स्टेशन और बस स्टैंड से आने जाने वाले और इलाज के लिए आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर रोक नही होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी अनुमंडलों के सभी प्रखण्डों और जिला मुख्यालय आरा की सभी दुकान और प्रतिष्ठान रात्रि आठ बजे तक खुले रहेंगे।सभी दुकान और प्रतिष्ठान पर ग्राहकों और कर्मियों के लिए मास्क पहने का आदेश प्रभावी तौर पर लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि जीएनएम स्कूल से जुड़े वार्ड में 45 और ओपीडी से जुड़े वार्ड में 20 बेड कोरोना मरीजो के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है।दोनों वार्डों के सभी बेड को ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया गया है। इससे आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त मात्रा में कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी।जिले के सभी प्रखंड में कोविड जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है और मुख्यालय आरा में भी कोरोना जांच को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।आरा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी कोरोना जांच की सुविधा को और बड़े स्तर पर विस्तारित किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *