कोण्डागांव : भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर घंटो किया चक्का जाम
कोण्डागांव, 25 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बेड़मा से कांकेर के बीच की सड़क के जर्जर होने और फूलों की घाटी केशकाल घाट में धूल एवं गड्ढों के कारण होने वाले हादसों से भारतीय जनता पार्टी जिला कोंडागांव और कांकेर के संयुक्त तत्वावधान में विरोध स्वरूप शुक्रवार को केशकाल नगर के विश्रामपुरी तिराहे पर नेशनल हाइवे 30 पर चक्काजाम किया, जिससे घंटो यह मार्ग बाधित रहा। इस दौरान नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों ने उक्त मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर प्रशासन से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। प्रशासन द्वारा मांगो को जल्द पूरा करने आश्वासन उपरांत प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोल दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले एन एच 30 में केशकाल घाट की खस्ताहाल व पेचवर्क निर्माण में कछुआ गति से चल रहे कार्य को लेकर भाजपा लंबे समय से उक्त मार्ग को सुधार करने की मांग कर रही है, किंतु शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं रोड निर्माण संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक जरूर बुलाई थी और निर्माण एजेंसी को उन्होंने 10 फरवरी तक घाट की पूर्ण मरम्मत कर उसके सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता कार्य का चेतावनी दिया था। लापरवाही और कछुआ चाल से चल रहे स्तरहीन घाट निर्माण का खामियाजा जिले के किसान, व्यापारी, वाहन मालिक से लेकर राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।