कैलिफोर्निया बुलेट ट्रेन के लिए ट्रम्प ने मदद की रकम मांगी

0

लॉस-एंजेल्स, 20 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया बुलेट ट्रेन के लिए ढाई अरब डॉलर की मदद से हाथ खींच लिया है। उन्होंने बुलेट ट्रेन अथॉरिटी के प्रेजीडेंट को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है।
ट्रम्प ने इसके अलावा 9290 लाख डॉलर की मदद भी रोक दी है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को सोलह राज्यों के नेतृत्व ने राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने के लिए इमरजेंसी की घोषणा के आदेश को कैलिफोर्निया फेडरल कोर्ट में चुनौती दी थी ,जिसको लेकर बदले की भावना से ट्रम्प ने यह कार्रवाई की है ।
यह बुलेट ट्रेन सान-फ्रांसिसको से लॉस एंजेल्स के बीच चलाई जाएगी, जिसे अब डेमोक्रेटिक पार्टी बहुल कैलिफोर्निया प्रशासन एक स्वप्न मान कर चल रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *