कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: राज्य सरकार ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया

0

गंगटोक, 20 दिसंबर (हि.स.)। सिक्किम सरकार ने सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की, जिन्होंने हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाए थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग विशेष रूप में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, लोकसभा सांसद, गंगटोक नगर निगम के पार्षदगण, सिक्किम सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित थे।

राजधानी स्थित एमजी मार्ग पर बनाया गया शहीद वेदी में कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी सैन्य अधिकारियों और सीडीएस की पत्नी की तस्वीर लगाई गई थी। शुरुआत में मुख्यमंत्री तमांग ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दीप जलाए। उसके बाद मंत्रिपरिषद के सदस्यों, विधायकों, लोकसभा सांसद, गंगटोक नगर निगम के पार्षदों, राज्य सरकार के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। बाजार में आवागमन करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ सिक्किम घुम्ने आए पर्यटकों को भी मृतकों की आत्मशांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे गए।
मुख्यमंत्री तमांग ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राज्य सरकार ने आज सीडीएस बिपिन रावत और कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य लोगों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने सिक्किम सरकार और सिक्किम के लोगों की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *