किसानो को फसल क्षति का इनपुट भुगतान हुआ शुरू
मोतिहारी,20 जनवरी(हि.स.)।जिले मे बाढ़ व अतिवृष्टि से बर्बाद हुए फसल के लिए सरकार द्धारा घोषित कृषि इनपुट के भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।किसानो द्धारा दिये गये आवेदनों के सत्यापन के बाद कृषि निदेशालय द्धारा राशि भेजा जा रहा है।
जिला कृषि कार्यालय के अनुसार अब तक 5115 किसानों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है। शेष किसानों के खाते में राशि भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। जिले में कृषि इनपुट के लिए लगभग 1.16 लाख किसानो ने आवेदन दिये थे। जिसमें 1.10 लाख आवेदनों का सत्यापन कृषि समन्वयक के स्तर पूरा कर लिया गया है। शेष 6 हजार आवेदनों का सत्यापन जल्द करने के दिॆशा मे आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। वही जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने शेष आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक निर्धारित की है।