कानपुर में नामांकन की तैयारियां पूरी, मंगलवार से नामांकन करेंगे उम्मीदवार

0

— नवागंतुक जिलाधिकारी ने जारी की अधिसूचना
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के तहत कानपुर में तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करी ली है और मंगलवार से उम्मीदवार नामांकन करना शुरु करेंगे। नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी और चार फरवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस दौरान सार्वजनिक अवकाश के दिन पर्चे नहीं भरे जाएंगे।
जनपद में 10 विधान सभा सीटें हैं और तीसरे चरण के तहत यहां पर चुनाव होना है। 20 फरवरी को जनपद में मतदान होना है और उसके पहले 25 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी जो एक फरवरी तक चलेगी। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार फरवरी को उम्मीदवार नाम वापसी कर सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और चिन्हित जगहों पर बैरिकेडिंग कर ली गई हैं। इसके साथ ही सभी विधान सभा सीटों के उम्मीदवार किन दफ्तरों पर नामांकन कराएंगे इसकी भी सूची तैयार कर ली गई है। पर्चा दाखिल कराने, पर्चों की जांच और चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इन जगहों पर लगी बैरिकेडिंग
कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद की सभी सीटों के उम्मीदवारों का नामांकन होगा। इसके लिए कलेक्ट्रक परिसर से पहले समर्थकों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। उम्मीदवारों के समर्थकों को सरसैया घाट चौराहा, चेतना चौराहा और पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा। उम्मीदवार के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष तक जाएंगे। गेट पर ही सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही जुलूस को लेकर पूरी तरह से मनाही होगी और कोई भी उम्मीदवार जुलूस के साथ नामांकन नहीं करा सकेगा।
छूट के लिए देना होगा जाति प्रमाण पत्र
जनपद की घाटमपुर और बिल्हौर सीटे आरक्षित हैं यानी यहां पर अनुसूचित जाति के लोग ही नामांकन कर सकेंगे। इसके लिए उनको जमानत राशि के रुप में 10 हजार की जगह पांच हजार रुपये देना होगा। इसके साथ ही अन्य सीटों पर भी अगर कोई अनुसूचित जाति का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा तो उसे भी जाति प्रमाण पत्र देना होगा। तभी उन्हे जमानत राशि में छूट मिल सकेगी।
यहां पर होगा नामांकन
घाटमपुर सीट के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, बिल्हौर सीट के लिए तहसीलदार सदर, बिठूर सीट के लिए एसडीएम सदर, कैंट सीट के लिए एसीएम द्वितीय, किदवई नगर के लिए एसीएम प्रथम, गोविन्द नगर एसीएम सप्तह, कल्याणपुर एसीएम षष्ठम, महाराजपुर एसीएम पंचम, आर्यनगर एसीएम चतुर्थ और सीसामऊ सीट के लिए एसीएम तृतीय के कार्यालय में उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *