काकोरी एक्शन के शहीदों की याद में लखनऊ में हुई हॉफ मैराथन
-सुबह गोमती नगर के 1090 चौराहे से मैराथन शुरू हुई थी, लोगों ने क्रांतिकारियों को किया नमन
लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। काकोरी एक्शन में देश के महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठा. रौशन सिंह, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान पर दिवस पर रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह हाफ मैराथन दौड़ हुई। कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया भी शामिल हुईं। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग, संस्कृति और जिला प्रशासन की ओर से किया गया।
सुबह गोमती नगर के 1090 चौराहे से हाफ मैराथन आरंभ हुई। 21 किलोमीटर की इस दौड़ में धावक जनेश्वर पार्क के पास शहीद पथ तक गए और वापस चौराहे पर आकार दौड़ समाप्त की। मैराथन में सौ से ज्यादा युवक-युवतियां, पुरुष और महिलाएं भी शामिल हुईं। दौड़ में एक दिव्यांग युवक भी शामिल हुआ। चौराहे पर एक शहीद क्रांतिकारियों की तस्वीरें लगी हुईं थी। लोगों ने तस्वीरों पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया।
अंत महापौर से किसी ने पूछा कि आप में इतनी उर्जा कहां से आ जाती हैं तो उन्होंने कहा आप युवाओं को देखकर मुझमें उर्जा आ जाती है। इसके बाद उन्होंने युवाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोग जीवन में आगे बढे और स्वस्थ्य रहें। इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ।