कांग्रेस हार की हैट्रिक मनाएगी: शाहनवाज हुसैन

0

जोधपुर, 09 मार्च (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगी जबकि शेष चार राज्यों में भी भाजपा कमल खिलाने में सफल होगी। वे बुधवार को जोधपुर प्रवास के समय पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है और जब जब देश और दुनिया पर संकट आया है तो उसमे सहयोग और निर्णायक की भूमिका में भारत का तिरंगा मोदी के सफल नेतृत्व के कारण लहराया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्लोबल लीडर बनकर उभरे है।
उन्होने निरंतर बढ़ रही महंगाई को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि युद्ध के बाद और पहले कोरोना के कारण बिगड़े हालातों से महंगाई बढ रही है। यूक्रेन रूस के बीच जंग के बाद तो हालात खराब होने ही है। इस कारण से पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढऩे तय है और इसका असर पूरे विश्व के साथ भारत पर भी पड़ेगा।
उन्होंने राजस्थान में सत्तारूढ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश में हालात विकट है और बेरोजगारों की संख्या बढऩे के साथ साथ अपराधों के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हो रही है। उद्योग धंधे उजड़ रहे है और उद्योगपति परेशान है। राजस्थान में बिगड़ते बेरोजगारी के हालात के चलते आत्महत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है। सरकार सिर्फ नाम मात्र है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वादा खिलाफी की है और उसका उदाहरण सरकार बनाने के लिये प्रचार को आए कांग्रेसी नेता के सरकार बनने के दस दिन बाद किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा का क्रियान्वयन नहीं होना बताया। कांग्रेस अब देश और प्रदेशों में गौण होती पार्टी है और अब के विधानसभा चुनाव में वो दिल्ली और बंगाल में खाता नहीं खोली पायी और इस बार यूपी में भी उसका कोई उम्मीदवार विधानसभा में नहीं पहुंचेगा और वो हार की हैट्रिक बनाएगी।
उन्होंने यूपी के चुनावों के बारे में कहा कि अखिलेश यादव ने एक्जिट पोल देखने के बाद ईवीएम और घोटाले के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं, जिससे साफ लगता है कि उनको भी विश्वास हो गया कि सरकार भाजपा की बननी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां उत्तरप्रदेश में बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगी वहीं उतराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में भी अपना सफल नेतृत्व का प्रदर्शन करेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *