कांग्रेस ने बिना बिचौलियों के नहीं किया कोई रक्षा समझौता: मनोज तिवारी

0

No

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिचौलियों के बिना सोनिया-राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोनिया-मनमोहन-राहुल गांधी की कांग्रेस सरकार, घोटलों की सरकार थी। जल, थल, नभ, अंतरिक्ष, पाताल, सब जगह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने घोटाले किए। सोनिया-मनमोहन का राज ऐसा था जिसने केवल और केवल देश को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि बोफोर्स घोटाले में कांग्रेस की संलिप्तता का सभी को पता है और अब अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कांग्रेस द्वारा फिर से देश की रक्षा से खिलवाड़ किया गया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि 2010 में यूपीए-2 की तत्कालीन केन्द्र सरकार ने वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदेने का निर्णय लिया था। 37 अरब की लागत से अगस्ता वेस्टलैंड नामक कम्पनी के साथ केन्द्र सरकार का करार हुआ लेकिन डील के संदेह के घेरे में आने की वजह से इटली की कोर्ट में केस चला, जिसमें 360 करोड़ रुपये के रिश्वत लेने का आरोप दिल्ली में बैठी सरकार के बड़े राजनेताओं, सैन्य अधिकारियों पर लगे।
तिवारी ने कहा कि इटली की कोर्ट के निर्णय में चार बार सोनिया गांधी का नाम आया और बताया गया कि पूरी डील के 360 करोड़ की रिश्वत में से 125 करोड़ रुपया दिया जा चुका है। 125 करोड़ में 52 प्रतिशत हिस्सा कांग्रेस का, 28 प्रतिशत सरकारी अधिकारियों का और 20 प्रतिशत अन्य अधिकारियों का था। इस पूरे सौदे में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को अधिकारियों की मिलीभगत के कारण डील से सम्बन्धित सभी कागजात पहले ही मिल जाते थे। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *