कांग्रेस की वजह से टल रही अयोध्या मामले की सुनवाई-विनय कटियार

0

 

No

लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई एक बार फिर टलने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से अयोध्या मामले की सुनवाई टल रही है। कटियार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर बने यह सम्पूर्ण हिन्दू समाज चाहता है। कांग्रेस पार्टी कोर्ट में राम मंदिर के विषय पर रोड़ा अटकाने का काम कर रही है।
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार हिन्दू भावनाओं को नहीं समझ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश लाना चाहिए। वहीं अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट जल्द ही हमारे पक्ष में फैसला सुनायेगा।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हम ​राम मंदिर पर कोर्ट का निर्णय मानेंगे। सुलह की सभी संभावनाएं अब समाप्त हो गयी हैं।
ज्योतिषाचार्य हरदयाल शास्त्री ने कहा कि भगवान राम को छोटी से कोठरी से निकालकर भव्य राम मंदिर में जल्द से जल्द स्थापित करना चाहिए। वहीं वाराणासी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम के महंत एवं महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज ने कहा कि राम मंदिर व्यक्ति के जीवन की सांस का विषय है। इससे जनाक्रोश बढ़ेगा जिसे संभालना आसान नहीं होगा। सभी सांसदों को राम मंदिर पर बात करनी चाहिए।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *