कांकेर : अतांगढ वन परिक्षेत्र के पांच समितियों ने तेंन्दूपता की दर बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
कांकेर, 11 मार्च (हि.स.)। जिला के अतांगढ वन परिक्षेत्र के पांच समितियों भैसासूर, सुरेवाही, आमाकोट, जेठेगाव, टेमरूपानी के ग्रामीणों ने सर्व समाज बेरोजगार संघ एवं किसान संघ के बैनर तले रैली निकालकर कर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिसमें मुख्य रूप से तेंन्दूपता की दर बढ़ाने के लिए अतांगढ एसडीएम को सौंपा है
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि, जिस तेजी से महंगाई बढी हैं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर सबसे ज्यादा पडा है, यहां न रोजगार के साधन है न ही आय का अतिरिक्त साधन है। यहां आय का सबसे प्रमुख साधन तेंन्दूपता है, लेकिन महगांई के अनुपात में बढोतरी नही हुई है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। जिसे लेकर आज ग्रामीण रैली निकालकर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अतांगढ वन परिक्षेत्र के पांच समितियों के सैकडों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा है।