कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के आयोजन पर संशय
कोलकाता, 30 दिसंबर (हि.स.)। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भविष्य के कई आयाेजनों पर संशय बनता जा रहा है। कोलकाता में भी ओमिक्रॉन की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर संशय है। हालांकि, पुस्तक मेले के आयोजक गिल्ड के प्रमुख त्रिदीब चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है। स्टाल व टेबल बुकिंग लगभग खत्म हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में भी इस बार की थीम के अनुसार विभिन्न समारोहों की तैयारियां चल रही हैं।
दरअसल, पिछले साल कोई पुस्तक मेला आयोजित न होने से मायूस सभी प्रकाशकों को 2021 के कलकत्ता पुस्तक मेले का इंतजार था। लेकिन ओमिक्रॉन के संकट ने एक बार फिर किताबों की दुकानों और प्रकाशकों के लिए चिंता की स्थिति बना दी है। उन्हें डर है कि कहीं कोरोना की वजह से इस साल भी पुस्तक मेला निरस्त न हो जाये।
उल्लेखनीय है कि अंतिम अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेला साल 2019 में आयोजित किया गया था। 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण पुस्तक मेले का आयोजन नहीं हुआ था। कोरोना के केसेस कम होने और अधिकांश नागरिकों के टीकाकरण के बाद पुस्तक मेला 2021 के आयोजन की उम्मीद बंधी है। यह मेला 31 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होना है।