कलंक की जोरदार शुरुआत

0

मुंबई, 17 अप्रैल (हि स)। आज रिलीज हुई करण जौहर की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की बाक्स आफिस पर जोरदार शुरुआत हुई है। रिलीज के पहले दिन सुबह के शोज में कलंक के लिए युवा दर्शकों की भाऱी भीड़ नजर आई। सुबह के शोज में दर्शकों की मौजूदगी सिनेमाघरों की क्षमता की अस्सी प्रतिश्त मानी जा रही है। दोपहर के शोज में दर्शकों की क्षमता में कुछ कमी रही, जिसके लिए गर्मी के भयंकर प्रकोप को कारण बताया जा रहा है। सौ करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म को भारत में तकरीबन चार हजार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जबकि विदेशों में इनकी संख्या तेरह सौ बताई गई है। इस फिल्म को दो दिन एडवांस में इसलिए रिलीज किया गया, क्योंकि इस सप्ताह में दो दिन की सरकारी छुट्टियां हैं। 17 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है, तो शुक्रवार, 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। रिलीज से पहले इस फिल्म के पहले दिन के बिजनेस को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों ने अनुमान लगाया है कि कलंक का पहले दिन का कारोबार 20 करोड़ से 23 करोड़ के बीच हो सकता है। अगर ये आंकड़ा 23 करोड़ तक पंहुचा, तो ये साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी। दूसरी ओर, रिलीज के बाद मीडिया में मिले जुले रिव्यूज के बाद आंकड़ों को लेकर आशंका जताई जा रही है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *