कल प्रधानमंत्री करेंगे जैविक खेती पोर्टल का उद्घाटन
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र में चल रहे कृषि उन्नति मेले में जैविक खेती पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 25 कृषि विकास केंद्रों (केवीके) का शिलान्यास भी करेंगे। तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेला के पहले दिन शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शनिवार को कृषि कर्मण पुरस्कार और कृषि प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित करेंगे। इस बार कृषि उन्नति मेले की थीम ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी’ करना है। यह मेला रविवार यानि 18 मार्च तक चलेगा।