ऐसे बना मैं सदी का महानायक- अमिताभ बच्चन
मुंबई, 08 फरवरी, (हिंस)। अमिताभ बच्चन अक्सर खुद के लिए सदी का महानायक शब्द इस्तेमाल करने को लेकर संकोच व्यक्त करते हैं। मुंबई में गुरुवार की शाम को आयोजित एक समारोह में अमिताभ बच्चन ने सदी का महानायक बने जाने की घटना का जिक्र किया। अमिताभ बच्चन मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव द्वारा बुंदेलखंड के वीर मधुकर शाह पर लिखी किताब का विमोचन करने आए थे। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नई सदी शुरु होने जा रही थी, तो बीबीसी लंदन ने एक सर्वे कराया कि सदी का सबसे महान कलाकार कौन है और इस सर्वे में मेरे नाम पर कुछ वोट ज्यादा आ गए। बच्चन ने आगे कहा कि मैं इस सर्वे को असत्य मानता हूं और अस्वीकार कर चुका हूं, लेकिन तब से ही मेरे साथ ये टैग जुड़ गया, जिसे लेकर मैं अच्छा महसूस नहीं करता हूं।
अमिताभ बच्चन ने अपने संबोधन में इस बात को भी रेखांकित किया कि पहली बार उनको किसी हिंदी पुस्तक के विमोचन में बुलाया गया है। उनका कहना है कि अधिकांश बार उनको अंग्रेजी किताबों के विमोचन में बुलाया गया है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ सतीश कौशिक, डा. चंद्रप्रकाश दिवेदी भी मौजूद थे। गोविंद नामदेव की किताब बुंदेलखंड के उस वीर सेनानी मधुकर शाह को लेकर लिखी गई है, जिन्होंने 1857 के एतिहासिक गदर से कुछ सालों पहले ही अंग्रेजों की हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजा दिया था। गोविंद नामदेव ने पहली बार किसी किताब का लेखन किया है और उनकी इस किताब पर दिल्ली तथा कई शहरों में मधुकर शाह की वीरता को लेकर नाटक हो चुके हैं।