एसकेआरएयू का वर्चुअल दीक्षांत समारोह 21 को, 968 विद्यार्थियों को उपाधियां
बीकानेर, 19 फरवरी (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के वर्चुअल दीक्षांत समारोह 21 फरवरी, सोमवार को आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को अंतिम रुप देते हुए कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह ने शनिवार को बताया कि विश्वविद्यालय के सभागार में पूर्वाभ्यास हुआ जिसमें राजभवन जयपुर व जिला प्रशासन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
18वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेेंगे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, दीक्षांत अतिथि महानिदेशक आईसीएआर डॉ त्रिलोचन महापात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कुलपति प्रो सिंह ने बताया वर्चुअल कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1:47 तक आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा विद्या वाचस्पति की उपाधि सहित कुल 968 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।