एशेज : दूसरी पारी में इंग्लैंड की खराब शुरूआत, ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा

0

मेलबर्न, 27 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने यहां जारी तीसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए, जवाब में इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर केवल 31 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिये हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और केवल 7 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टॉर्क ने चैक क्राउले (05) के पलेवियन भेज अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर स्टॉर्क ने डेविड मलान (00) को भी एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया। 22 के कुल स्कोर पर स्कॉट बोलेंड ने हासिब हमीद (07) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। बोलेंड ने इसके बाद जैक लिच (00) को भी आउट कर इंग्लिश टीम को चौथा झटका दिया। दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जो रूट 12 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस के 76 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए। हैरिस के अलावा डेविड वॉर्नर ने 38, ट्रेविस हेड ने 27, मिचेल स्टॉर्क ने नाबाद 24 और कप्तान पैट कमिंस ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 4, ऑली रॉबिन्सन और मार्क वूड ने 2-2 व बेन स्टोक्स और जैक लिच ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 185 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 50 रन बनाए थे। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 35 और बेन स्टोक्स ने 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3, मिचेल स्टॉर्क ने दो व बोलेंड व कैमरन ग्रिन ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला में शुरूआती दोनों मैच जीतकर 2-0 से आगे है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *