एनएसओ 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी का अनुमान करेगा जारी
– एसबीआई रिपोर्ट में अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी 5.8 फीसदी रहने की संभावना
नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान जारी करेगा। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक शोध रिपोर्ट ईकोरैप में चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
एसबीआई के शुक्रवार को जारी रिपोर्ट ‘एसबीआई नाउकास्टिंग मॉडल’ के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहेगी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.3 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया गया है। एसबीआई नाउकास्टिंग मॉडल औद्योगिक गतिविधियों, सेवा गतिविधियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े 41 उच्च आवृत्ति संकेतकों पर आधारित है।
उल्लेखनीय है कि देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 20211-22 की दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी थी। हालांकि, जीडीपी की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही के 20.1 फीसदी की वृद्धि दर के मुकाबले कम थी।