एंटीगुआ टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 202 रन बनाए

0

सेंट जॉन्स, 10 मार्च (हि.स.)। वेस्टइंडीज ने इग्लैंड के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 4 विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। नक्रुमाह बोनर 34 और जेसन होल्डर 43 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अभी भी 109 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरूआत की और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। 83 के कुल स्कोर पर कैंपबेल 35 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन का शिकार बने। हालांकि इसके बाद ब्रैथवेट भी 101 रनों के कुल स्कोर पर 55 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। 111 के कुल स्कोर पर शरमार्ह ब्रूक्स 18 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। 127 के कुल स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बोनर और होल्डर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और वेस्टइंडीज को 200 के पार ले गए।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 311 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 140 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। बेयरस्टो के अलावा बेन फोक्स ने 42, बेन स्टोक्स ने 36 और क्रिस वोक्स ने 28 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सिल्स ने 4, केमर रोच,जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *