उप्र विधानसभा चुनाव में मायावती दो फरवरी से बढ़ाएंगी सक्रियता
लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में बसपा की अध्यक्ष मायावती दो फरवरी से सक्रियता बढ़ाएंगी। वह आगरा में दो फरवरी को पहली चुनावी जनसभा करेंगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करते हुए बसपा के कार्यकर्ताओं ने आगरा में चुनावी जनसभा की तैयारी शुरू की है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनावी जनसभा की पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए बसपा की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
उन्होंने कहा कि दो फरवरी की तिथि तय कर दी गई है कोई है। अभी स्थान और समय तय किया जा रहा है। चुनावी जनसभा के लिए निर्वाचन आयोग से आवश्यक निर्देश प्राप्त किये जा रहें हैं। बसपा के प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जनसभा को लेकर भरपूर जोश है।