उप्र के स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए होगी चयन परीक्षा
मेरठ, 12 जनवरी (हि.स.)। उप्र के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए 05 और 07 फरवरी को संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 06 में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन इस परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ गजाधर बारीकी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफर इटावा में कक्षा 06 में खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन होगा। इन कॉलेजों में 11 खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
सत्र 2022-23 में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए 05 और 07 फरवरी को मेरठ में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 05 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे बालक वर्ग में बालीवॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल तथा बालिका वर्ग में बालीवॉल, बैडमिंटन, जूडो खेलों की चयन परीक्षा होगी। इसी तरह से 07 फरवरी को सुबह 10 बजे से बालक वर्ग में एथलेक्टिस, कबड्डी, तैराकी, हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती तथा बालिका वर्ग में हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती खेलों में चयन परीक्षा आयोजित होगी।