उत्तरी सीरिया से इस्लामिक स्टेट के सफाये का दावा
वाशिंगटन, 23 फरवरी (हि.स.)| अमेरिका ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का पूरी तरह से सफाया किये जाने का दावा किया है। अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि अब वहां इस्लामिक स्टेट के लड़ाके दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर छिपे हुए लड़ाके कहीं फिर से गुट बना कर सिर नहीं उठाने लगें, इसके लिए यूरोपीय समुदाय के सैनिकों सहित अमेरिका के भी दो सौ सैनिकों को छोड़ कर शेष सभी सैनिकों को स्वदेश बुलाए जाने की कार्य योजना बना ली गई है। इसके अलावा अमेरिका के दो सौ सैनिक इराक-जॉर्डन सीमा ‘तनसेफ’ पर भी अगले आदेश तक तैनात रहेंगे। साथ ही इस्लामिक स्टेट के चंगुल में फंसे सामान्य लोगों में महिलाओं और बच्चों को भी ट्रकों से बाहर निकाला जाना शुरू हो गया है। अमेरिका के जनरल जोसेफ डैन्फ़र्ड ने कहा है कि इराक सीमा पर बागज नामक स्थान पर इस्लामिक स्टेट के कुछ मिलिटेंट छिपे हो सकते हैं।