उत्तराखंड में आज से शुरू हो गया मतदान
देहरादून, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में आज से मतदान शुरू हो गया है। चौंकिए मत यह सही है। यूं तो तो प्रदेश में 14 फ़रवरी को एक ही दिन मतदान है, लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर आज से ही पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग शुरू हो गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है। यह कोरोना महामारी का प्रभाव है। एहतियातन ऐसा किया जा रहा है।
इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं पूर्णतः दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर पर मतदान कराने की अनुमति दी है। इसकी व्यवस्था भी की गई है। आज यानी तीन फरवरी को इसकी शुरुआत रायपुर, देहरादून कैंट विधानसभा सीट से की जा रही है। आयोग के मुताबिक यह अभियान आठ फरवरी तक चलेगा।
देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है। यह अनिवार्य व्यवस्था नहीं है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग या फिर पूर्णतः दिव्यांग व्यक्ति की मांग पर उनके लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की व्यवस्था की गयी है।’
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1758 मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का आवेदन किया है। इसी प्रकार 166 दिव्यांग मतदाताओं ने भी इस व्यवस्था के तहत मतदान करने की इच्छा जताई है। तीन फरवरी को रायपुर और देहरादून कैंट सीट से इसकी शुरुआत की जा रही। इस सिलसिले में कल देर शाम को इसकी तैयारी को लेकर रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार, डा. एसके बरनवाल एवं अन्य कार्मिकों की बैठक भी हुई थी। मतदाताओं के मतदान की गोपनीयता के लिए इन्हें विशेष दिशा निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए गयी टीम घर पर पहुंचते ही उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी। हर एक मतदाता के घर का रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। मतदान के बाद सभी पोस्टल बैलेट पूरी सुरक्षा और गोपनीय ढंग से मुख्य कोषागार स्थित स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। ताकि इस व्यवस्था में निष्पक्षता बनी रहे।