ईवीएम पर विपक्ष को भाजपा का जवाब, आम सहमति से ईवीएम का हुआ था फैसला

0

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राममाधव ने कहा है कि अगर सभी दलों में आम सहमति बनें तो पूर्व की भांति बैलेट पेपर (मतपत्र) के जरिए चुनाव कराने पर विचार किया जा सकता है। बीते शनिवार को कांग्रेस महा अधिवेशन में मतपत्रों के जरिए चुनाव कराए जाने को लेकर पारित प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए राममाधव ने कहा कि वह कांग्रेस को याद दिलाना चाहेंगे कि मतपत्र की बजाय ईवीएम से चुनाव कराए जाने का फैसला आम सहमति बनने के बाद ही लिया गया था। अब आज यदि हर राजनैतिक दल यह सोचता है कि मतपत्र के जरिए चुनाव कराया जाए तो इस बारे में भी विचार किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *