इस सप्ताह की फिल्में
मुंबई, 28 मार्च (हि स)। इस शुक्रवार को वैसे तो कहने के लिए पांच नई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, लेकिन दो ऐसी फिल्में हैं, जिनके नतीजे पर सबकी निगाहें रहेंगी। इन फिल्मों में पहली फिल्म है जंगली, जो एक एक्शन पैक एंडवेचर्स फिल्म है और विद्युत जंवाल ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। दूसरी फिल्म है नोटबुक, जिसका निर्माण सलमान खान की कंपनी ने किया है। इस फिल्म में नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लांच किया जा रहा है। उनके साथ हीरो के तौर पर जहीर इकबाल हैं, जो सलमान के करीबी दोस्त के बेटे हैं। नितिन कक्कड़ ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान खान ने फिल्म का प्रमोशन किया है और एक गीत खुद भी गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां तक स्टार अपील की बात है, तो दोनों फिल्मों में ही ऐसे चेहरे नहीं हैं, जिनके बूते पर दर्शक सिनेमाघरों तक पंहुचे। फिल्मी कारोबार के जानकार भी इनमें से किसी फिल्म से कोई बड़ी उम्मीद नहीं कर रहे हैं। बजट के लिहाज से देखा जाए, तो जंगली का बजट 50 करोड़ बताया गया है, जबकि नोटबुक का बजट 10 करोड़ के लगभग है। दोनों में तुलना का कोई आधार नहीं है, क्योंकि जंगली एक्शन फिल्म है और नोटबुक रोमांटिक फिल्म है, फिर भी माना जा रहा है कि जंगली पर नोटबुक भारी पड़ सकती है। इन दोनों फिल्मों के अलावा इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही अन्य फिल्मों में होटल मुंबई, गोन केश और राम की जन्मभूमि के नाम शामिल हैं। इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं है, जिससे कोई उम्मीद हो। बाक्स आफिस पर इस वक्त अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के अलावा सुजाय घोष की बदला और कार्तिक आर्यन की लुकाछुपी का दबदबा बना हुआ है। केसरी 100 करोड़ के क्लब में जा चुकी है और लुकाछुपी का कारोबार 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।