इलाज के लिए अब बिहारवासियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर: जेपी नड्डा

0

पटना,02 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है। अब निश्चित तौर पर बिहार के लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि समुचित इलाज बिहार में ही सम्भव हो गया है। आज हमारा देश बदल गया है। अच्छे दिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आ गये हैं। केन्द्रीय मंत्री नड्डा शनिवार को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय चक्षु संस्थान भवन का शिलान्यास कर रहे थे।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है जहां बिहार के लोगों का समुचित इलाज हो सके। उन्हें इलाज कराने बिहार से बाहर न जाना पड़े, इसका हमने ध्यान रखा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमी को निरंतर दूर किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का शिलान्यास गर्व की बात है। गरीब लोगों को इलाज के लिए अब बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे इलाज पर बाहर होने वाला अतिरिक्त खर्च बचेगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में अस्पतालों की स्थिति पहले से काफी सुधरी है। हमारा प्रयास है कि राज्य के लोगों का पूर्ण इलाज बिहार में ही सम्भव हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार उन्नति कर रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा, दीघा विद्यायक संजीव चौरसिया सहित अन्य नेता , अस्पताल के चिकित्सक,अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *