इटावा से पेशी पर जा रहा फरार आरोपी को औरैया पुलिस ने दबोचा
औरैया, 06 मार्च (हि.स.)। इटावा जेल से झांसी मुकदमे में पेशी पर जाने के दौरान इटावा से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला था। आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई। इस बीच औरैया पुलिस ने फरार अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। आरोपी पर उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शहर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी सौरभ सक्सेना पर चोरी व हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी इटावा जेल में बंद था। शनिवार को झांसी में चल रहे एक मुकदमे में पेशी पर उसे ले जाया जाना था। पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मी उसे इटावा जेल से उसे झांसी ले जा रहे थे। इसी बीच आरोपी सौरभ सक्सेना हथकड़ी छुड़ाकर रेलवे स्टेशन से भाग निकला।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल तथा सीओ सुरेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस तथा थाना कोतवाली की टीमों का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने अपना नेटवर्क सक्रिय करते हुए फरार अभियुक्त क गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
पुलिस ने आरोपी को जालौन चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तमाम मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गिरफ्तार करने वाली टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आरोपी के भागने के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस लाइन के सिपाही संजीव कुमार, बृजेश, अतर सिंह एवं बृजेश कुमार के निलंबन के लिए चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है।