आरबीआई ने घटाई ब्याज दरें, रेपो रेट घटकर 6.25 फीसदी हुआ, सस्ते होंगे लोन!

0

नई दिल्‍ली/मुंबई, 07 फरवरी (हि.स.)। महंगाई में आई कमी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती की है| गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में .25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6.25 फीसदी कर दिया है| इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने अपने मौद्रिक रुख को ”सख्त” से बदलकर ”सामान्य यानी न्यूट्रल” कर दिया है|
छह सदस्यों में से 4 ने कटौती का किया समर्थन
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में शामिल छह सदस्यों में से 4 ने जहां दरों में कटौती किए जाने का समर्थन किया, वहीं सभी सदस्यों ने नीतिगत रुख में बदलाव को मंजूरी दी| आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 7.4 फीसदी जीडीपी का अनुमान लगाया है| आरबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में महंगाई दर के 3.2-3.4 फीसद के बीच रहने की उम्मीद है| तीसरी तिमाही में यह 3.9 फीसद हो सकता है|


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *