आरबीआई ने किया खंडन, कहा- विदेशों में गोल्ड नहीं शिफ्ट किया

0

मुंबई, 05 मई (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि साल 2014 के बाद से ही देश के बाहर सोना नहीं भेजा गया है। आरबीआई का यह बयान तब आया है, जब कुछ मीडिया सेक्टर के हवाले से कहा गया कि साल 2014 में केंद्रीय बैंक ने अपनी गोल्ड होल्डिंग्स का एक हिस्सा विदेश में शिफ्ट कर दिया है। कांग्रेस ने भी कहा था कि आरबीआई ने लगभग 200 टन सोना रिजर्व को विदेशों में गिरवी रख दिया है।
आरबीआई के बयान के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। हालांकि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की ओर से गोल्ड स्टॉक को दूसरे देशों के सेंट्रल बैंक में सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया अपनाई जाती रही है। बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में भी गोल्ड स्टॉक्स को सुरक्षित कस्टडी में रखना आम बात है। लेकिन भारतीय केंद्रीय बैंक ने साल 2014 में या इसके बाद भारत से किसी भी दूसरे देशों में कोई गोल्ड शिफ्ट नहीं किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *