आयुष्मान कार्डधारकों को निजी अस्पताल लौटा रहा : प्रदीप यादव

0

रांची, 11मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्री जी पद के प्रभाव में गलत जवाब मत दीजिये। आप यह बताइए कि आयुष्मान कार्ड धारकों को इसके अलावस इलाज के लिए कोई दूसरा व्यवस्था राज्य सरकार के पास है? क्योंकि निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड लाभुकों को लौटा दे रहा है। इसपर सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 831 निजी अस्पतालों के साथ निबंधन है। अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई होगी। प्रदीप यादव ने पूछा था कि क्या यह सही है कि सीएमसी बेल्लोर एवं राज्य के मेडिका, मेदांता और पल्स आयुष्मान योजना से निबंधित है? इसपर सरकार की ओर से बताया गया कि पल्स हॉस्पिटल को छोड़कर सभी अस्पतालों के साथ निबंधन है।
आयुष्मान के रेट चार्ट में जोड़ा जाए राशि
भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि निबंधन होने के बावजूद निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने से मना कर दे रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आयुष्मान का जो रेट चार्ट है, वह बड़े अस्पतालों की खर्च से बहुत कम है। ऐसे में मैं मांग करता हूँ कि आयुष्मान के रेट चार्ट में राज्य सरकार राशि बढ़ाये।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *