आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जानकारियां

0

सीएसए के प्रसार निदेशालय में चंद्रशेखर कृषक समिति की बैठक
कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के प्रसार निदेशालय में बुधवार को चंद्रशेखर कृषक समिति के किसानों की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रसार निदेशालय के सहनिदेशक प्रसार डॉ पीके राठी ने अध्यक्षता की।
डॉ राठी ने कहा कि प्रत्येक माह की पांच तारीख को समिति के किसानों की बैठक होती है, जिसमें विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ उन्हें समसामयिक कृषि तकनीकी देते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकों का अपनी कृषि पद्धति में अवश्य अपनाएं, जिससे किसान भाई लाभान्वित हो। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने कृषकों को जैविक खेती, मृदा परीक्षण एवं फसलों में आवश्यक पोषक तत्व जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने साग भाजी फसलों एवं उनके प्रबंधन पर जानकारी दी। जबकि पशुपालन वैज्ञानिक डॉक्टर एस एल वर्मा ने सर्दी ऋतु में पशुओं की देखभाल विषय पर विस्तार से बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामप्रकाश ने गेहूं फसल में पोषक तत्व एवं जल प्रबंधन पर जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह ने किसानों से कहा कि वे वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकों को अवश्य अपनाएं। जिससे खेती से अधिक आय प्राप्त हो। गोष्ठी में कृषकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर वैज्ञानिकों द्वारा दिये गए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ एस बी पाल द्वारा किया गया। धन्यवाद डॉक्टर सोहन लाल वर्मा ने दिया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान समर सिंह भदौरिया सरसौल, कमल किशोर शिवराजपुर, जगदीश सिंह उन्नाव, अजय सिंह परिहार सरवनखेड़ा जनपद कानपुर देहात सहित अन्य किसान उपस्थित रहें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *