आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर पाकिस्तान सरकार ने किया कब्जा

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। पुलवामा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जैश के मुख्यालय की देख-रेख के लिए सरकार की ओर से एक प्रशासक नियुक्त किया गया है। भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की ओर से दवाब का सामना कर रहे पाकिस्तान ने यह कार्रवाई करते हुए बहावलपुर में मदरसा-तुल-शबीर और जामा मस्जिद सुभानअल्ला को अपने कब्जे में ले लिया। इस परिसरों का इस्तेमाल जैश-ए-मोहम्मद अपने मुख्यालय के रूप में करता था। इन मदरसों में 600 छात्र और 70 अध्यापक अध्ययन-अध्यापन में लगे हैं। परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पंजाब सरकार के अनुसार गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए फैसलों के अनुरूप यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि कल ही पाकिस्तान ने एक अन्य आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और उसकी सहयोगी संस्था फल्ला-ए-इंसानियत पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *