आईसीसी ने विश्व कप के लिए की मैच अधिकारियों की घोषणा
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के लीग चरण के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। 48 मैचों के इस टूर्नामेंट में 16 अंपायर और छह मैच रेफरी नियुक्त किये गए हैं। विश्व का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाएगा।
विश्व कप का उद्घाटन मैच द ओवल में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में डेविड बून मैच रैफरी की भूमिका में होंगे जबकि कुमार धर्मसेना और ब्रूस ऑक्सनफोर्ड दो मैदानी अंपायर होंगे और पॉल राइफल थर्ड अंपायर होंगे। जोएल विल्सन मैच के लिए चौथे अधिकारी होंगे।
बून एलन बॉर्डर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे, जिसने 1987 में अपना पहला खिताब जीता था। धर्मसेना 1996 की अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। श्रीलंका ने 1996 का विश्वकप जीता था। पॉल राइफल स्टीव वॉ की नेतृत्व वाली 1999 की विश्व विजेता आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा था।
विश्व कप के लिए नियुक्त मैच अधिकारी इस प्रकार हैं-
मैच रेफरी: क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मधुगुले, रिची रिचर्डसन।
अंपायर: अलिम डार, कुमार धर्मसेना, मरैस इरास्मस, क्रिस गफ्नेय, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, निगेल लोंग्ल, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल राइफल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गफ और रुचिरा पल्लियियायुंग।