आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में निधन,
अमरावती, 21 फ़रवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्रालय एवम कॉमर्स, आईटी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का आज सुबह सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में निधन हो गया है.
गौतम रेड्डी दुबई से दो दिन पहले स्वदेश लोटे थे।50 वर्षीय मंत्री पिछले हफ्ते ही अबू धाबी गए थे, जहां दुबई ऑटो एक्सपो में आंध्र सरकार की ओर से राज्य में निवेश को प्रोत्साहन के लिए अबू धाबी रोडशो इवेंट का आयोजन किया गया था. उन्होंने कई बिजनेसमैन और निवेशकों के साथ मुलाकात की थी.उन्होंने दावा किया था कि राज्य के लिए उन्होंने 5000 से अधिक करोड़ों का निवेश पाया है।
परिवार सूत्रों के अनुसार वे दो बार करोना संक्रमित पाए गए और इलाज भी हो चुका था।आज सुबह घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें जुबली हिल्स अपोलो अस्पता लाया गया ।
2014 में पहली बार बने विधायकए गौतम रेड्डी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के आत्मकुरु विधानसभा सीट से विधायक रहे . वे पूर्व सांसद मेकापति राजामोहन रेड्डी के बेटे थे. गौतम रेड्डी के पिता राजमोहन रेड्डी ने भी भारी बहुमत से नेल्लूर संसदीय सीट पर जीत हासिल की थी।
गौतम सबसे पहले विधायक 2014 में आत्मकुरु से ही चुने गए थे. 2019 में वो फिर यहीं से निर्वाचित हुए और वाईएसआर कांग्रेस की पहली सरकार में मंत्री बने.गौतम रेड्डी मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के करीबी माने जाने वाले सहयोगी है जिन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस छोड़ा था आपने अपना पूरा समर्थन दिया है।
जगन मोहन रेड्डी के अलावा कई अन्य लोगों ने भी गौतम रेड्डी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी स्वयं कुछ देर पहले हैदराबाद पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक युवा होनहार नेता थे और उन्हें उनके शुरुआती दिनों से जानते थे।
हिन्दुस्थान समाचार को भेजे गए प्रेसनोट में अपोलो हॉस्पिटल ने गौतम रेड्डी के निधन पर कहा गया की ‘मंत्री हमारे पास सुबह 7:45 बजे पहुंचे और सांस नहीं ले रहे थे. उन्हें हमारे इमरजेंसी वार्ड में तत्काल सीपीआर और कार्डियक लाइफ सपोर्ट दिया. आपातकालीन चिकित्सा टीम, कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों सहित विशेषज्ञों ने उनकी देखभाल की.’
परिवार सूत्रों के अनुसार 50 वर्षीय गौतम नियमित रूप से व्यायाम किया करते थे और उनका अच्छा स्वास्थ्य भी था. इसके बावजूद उनके अचानक निधन से हर कोई सदमे में है.।सोशल मीडिया पर उनके व्यायाम करते पोस्ट किए गए कुछ चित्र वायरल हो रहे है।
मंत्री गौतम रेड्डी का अंत्येष्टि परसों यानि बुधवार को नेल्लोर जिले के आत्मकुरु में होगा
आज रात उनके पार्थिव शरीर को नेल्लोर ले जाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार गौतम रेड्डी का बेटा अर्जुन रेड्डी अमेरिका में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और वे कल देर रात तक नेल्लोर पहुंचेंगे।