आंतकवादियों को मारने वाले कमांडो संदीप की कुशलता के लिए की गांव में प्रार्थना
झुंझुनू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। खुद के दो गोली लगने से घायल होने के बावजूद तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले झुंझुनू जिले के वीर सैनिक संदीप झाझड़िया की सलामती के लिए उनके गांव भड़ौंदा खुर्द में प्रार्थना की जा रही है। गांव के युवाओं ने दादा पृथ्वीराज मंदिर में प्रार्थना कर संदीप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संदीप अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। परिजनों ने भी उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
पुलवामा में शनिवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में राजस्थान में झुंझुनू जिले के जवान संदीप झाझड़िया ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए खुद को दो गोली लगने के बाद भी तीन आतंकियों को मार गिराया था। संदीप को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गरुड़ स्पेशल फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर भड़ौंदा खुर्द निवासी संदीप झाझड़िया के इस साहस के बूते आतंकी अपने नापाक मंसूबों में नाकामयाब रहे। जानकारी के अनुसार सेना को जम्मू में पुलवामा के नायरा गांव इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली। शनिवार को सेना, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च शुरू की। इस दौरान एक घर में आतंकियों के छुपे होने का पता चला। जिस पर पहले तो स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। ऐसे में आतंकियों ने भागने के लिए गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान ऑपरेशन में शामिल गरुड़ स्पेशल फोर्स का आतंकियों से आमना सामना हुआ। स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया इस ऑपरेशन में शामिल थे। इस गोलीबारी में गरुड़ स्पेशल फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया को गोलियां लगीं। उनके सीने और बाएं हाथ पर दो गोलियां लगीं। घायल होने के बावजूद अधिकारी तब तक आतंकवादियों पर गोली चलाते रहे। जब तक कि भाग रहे तीनों आतंकवादियों का सफाया नहीं हो गया। जब तीनों आतंकवादी को खत्म करने के बाद सैनिक घर में और आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे। तो वहां छिपे एक आतंकवादी ने बाहर आकर गरुड़ सैनिकों के दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कॉर्पोरल आनंद को एक व स्कवाड्रन लीडर संदीप को दो गोली लगी। सुरक्षा बलों ने चौथे आतंकवादी को भी तुरंत मार गिराया।
स्कवाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया सात साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए। उनकी पत्नी गृहिणी है। पिता रामसिंह झाझड़िया सेवानिवृत्त फौजी हैं। उनकी मां का निधन हो चुका है। उनके भाई डॉ. विजय झाझड़िया जयपुर में चिकित्सक हैं।