अस्पताल उपाधीक्षक ने ड्रॉ निकाल दूसरे डोज के लाभार्थियों को दिया पुरस्कार

0

सहरसा,28 दिसंबर (हि.स.)।जिले के अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के उपाधीक्षक डॉ एन के सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे डोज़ समय से लेने वाले व्यक्तियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुन कर उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जैसा की मालूम है की पूरे विश्व में एक बार फिर से कोविड के नए वेरियंट फिर से लोगो को डराने लगे हैं।इससे बचने के लिए लोगो को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य है।अतः बिहार सरकार एवं केअर इंडिया के सहयोग से लोगो को अपने निर्धारित समय मे कोविड के दूसरे टीका लगाने के लिये अलग अलग गिफ्ट सामग्रियों का वितरण अर्थात सांत्वना पुरस्कार,मेगा पुरस्कार बम्पर पुरस्कार के माध्यम से लोगो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज तीसरे सप्ताह में बम्पर प्राइज रेणु देवी,आजादनगर गंज को मिक्सर ग्राइंडर से नवाजा गया। वही बाँकी 9 लोगो को प्रेसर कुकर 3 ली0,ज़िला देवी मधुबन,कैली देवी एकपरहा, राहुल कुमार भगवानपुर खजुरी ,दीपक कुमार आजादनगर गंज, सबीना खातून रसूलाबाद, मानो देवी माखन टोला, सबीना देवी बरकुरवा इस तरह कुल 10 लोगो को उपहार दिया गया।

इस दौरान,बीएचएम महबूब आलम,केअर इंडिया के जिला बीएम अखिलेश कुमार,बीसीएम कमर जहां, केअर आईसीटी मोजहिदुल इस्लाम,अश्विनी कुमार,सीएचसी आशीष कुमार,सीवीसी रुबी कुमारी, सफ़दर आलम सहित कई अन्य मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *