अलवर के बहरोड़ में भाजपा नेताओं की कलह सामने आई, आमने-सामने हुई दो रैलियां
अलवर, 22 दिसम्बर(हि.स.)। भाजपा के लिए अलवर जिले का राठ क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण रहा है लेकिन लगता है अब भाजपा यहां आपसी कलह के कारण कमजोर हो चली है। अभी तक राठ के बहरोड़ क्षेत्र में पूर्व मंत्री डॉ.जसवंत यादव व क्षेत्र के वर्तमान विधायक बलजीत यादव के बीच जुबानी जंग चरम पर रही है। इस बार यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जसवंत को विधायक बलजीत के साथ-साथ खुद की पार्टी भाजपा के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है
बुधवार को पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने अपने पुत्र मोहित यादव को राजनीति में मजबूती से स्थापित करने के लिए भर्तृहरि रोड़ स्टेडियम के समीप रैली का आयोजन किया। वहीं पूर्व मंत्री व उनके पुत्र के खिलाफ भाजपा के ही क्षेत्रीय नेता अजीत ठेकेदार ने भी क्षेत्र में रैली का आयोजन कर चुनौति खड़ी कर दी। पूर्व मंत्री जसवंत ने अपनी रैली को सरकार व विधायक के खिलाफ जन आक्रोश रैली नाम दिया। वहीं भाजपा नेता अजीत ठेकेदार ने उनके खिलाफ रैली को गद्दार भगाओ-बहरोड़ बचाओ नाम दिया। दोनों रैली के आयोजकों ने अपनी-अपनी रैली को सफल होने का दावा किया है।
पूर्व मंत्री जसवंत की रैली में भाजपा से अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व जिला प्रमुख डॉ.किरण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव (मीर) सहित अन्य नेता शामिल हुए। जबकि अजीत ठेकेदार की रैली में भी बड़ी संख्या में भाजपा में निष्ठा रखने वाले समर्थक शामिल हुए।
रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि विधायक बलजीत यादव बहरोड़ का माहौल बिगाड़ रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। कमीशन के चक्कर में विधायक गरीबों को भी परेशान कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप पूरी तरह गलत है। वे स्वयं त्याग कर राजनीति में मोहित के रूप में नौजवान को अवसर दे रहे हैं।
इधर अजीत ठेकेदार ने मीडिया के समक्ष कहा कि रैली के आयोजन के पीछे उनका उद्देश्य बहरोड़ की जनता को पूर्व मंत्री डॉ.जसवंत की गद्दारी से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि वे और रैली के समर्थक सभी पूरी तरह भाजपा में निष्ठा रखते हैं। ठेकेदार के अनुसार वे और समर्थक केवल डॉ.जसवंत द्वारा भाजपा के साथ गई गद्दारी के खिलाफ होकर पूर्व मंत्री का विरोध करते रहेंगे।
भाजपा मंडल बहरोड़ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजपा मंडल बहरोड़ की ओर से एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष संजय यादव (मीर) ने बताया कि ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका बहरोड़ द्वारा भाजपा के पार्षदों पर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकद्मों व एफआईआर को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों को तुंरत बनाया जाए जैसे मांढण रोड़, पहाडी से एनएच-48 तक रोड़, ऊटोली रोड़ आदि शामिल है। इसके अलावा किसानों के खबरा एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को तयशुदा 48 घंटे में बदला जाए। क्षेत्र के आम आदमी को भय दिखाकर गलत तरीके से काटी गई वीसीआर को भी निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा जगह-जगह अवैध शराब ठेके चलाए जा रहे हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। निर्मित एवं स्वीकृत आईटीआई ग्राम पंचायत मादोज के गांव ढिंढोर में चालू की जाए। बहरोड़ में बस स्टैंड का निर्माण करने, सीवरेज लाइन का कार्य शुरू करने व सैसाडा जोहड के गंदे पानी का निस्तारण करने सहित क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी, लूटपाट, रंगदारी, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि घटना को रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आंदोलन करेगी।