अलवर कांड: राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लें मायावती:नरेन्द्र मोदी
अलवर में जो ‘हुआ सो हुआ’ की नीति नहीं चलेगी, नामदार को देश को जवाब देना पड़ेगा:मोदी
कुशीनगर, 12 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुशीनगर में मायावती पर बड़ा हमला बोला। कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार उनके समर्थन से चल रही है। अलवर में दलित बेटी के साथ जघन्य कांड हुआ है। यदि वह दलितों की इतनी हितैषी हैं तो तत्काल राज्यपाल को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लें। बोले कि उप्र में जब मायावती जी के साथ अत्याचार हुआ था तो पूरे देश को पीड़ा हुई थी और पूरा देश उनके साथ खड़ा था। पर मायावती जी अलवर की दलित बेटी के साथ हुए अत्याचार पर बयानबाजी कर रहीं और घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।
मोदी कुशीनगर,गोरखपुर, महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिये कप्तानगंज बाजार में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने मायावती से पूछा क्या कारण है कि अलवर की घटना पर आपको पीड़ा नहीं हो रही। कहा कि अलवर की घटना बताती है कि कांग्रेस-बसपा व सपा में किस कदर महमिलावट है। मोदी ने अलवर की घटना पर राहुल को भी नहीं छोड़ा। कहा कि दलित बेटी पर अत्याचार होता है। सामूहिक बलात्कार होता और न्याय का राग अलापने वाले नामदार के मुंह पर ताला लग जाता है। बोले कि यूपी की बहन बेटियां नामदार और मायावती से जवाब मांग रही है। अलवर में जो ‘हुआ सो हुआ’ की नीति नहीं चलेगी। नामदार को इसके लिये देश को जवाब देना ही पड़ेगा।