अर्ध कुंभ में इलाहाबाद का नाम प्रयाग करने की संभावना

0

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। इलाहाबाद में अर्ध कुम्भ 15 जनवरी 2019 को मकर संक्रांति से शुरू होकर 10 फरवरी 2019 तक सरस्वती पूजा के दिन समाप्त होगा। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक के कुंभ में संगम स्नान किये जाने की संभावना है। विहिप से जुड़े एक संत का कहना है कि वहां विश्वहिन्दू परिषद भी साधू-संतों के साथ मंच सजायेगा, जिसमें राम जन्मभूमि मंदिर बनाने का हूंकार भरा जायेगा। कुंभ में देश भर के हजारों साधु-संतों, अखाड़ों, करोड़ों हिन्दुओं का जमावड़ा होगा। जो माहौल बनेगा उसमें योगी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग राज करने की घोषणा कर सकते हैं, जिसकी बहुत दिनों से मांग की जा रही है, फाइल भी आगे बढ़ रही है। और राम मंदिर की रूपरेखा के बारे में बोल देंगे तो माहौल कैसा हो जायेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । वह भी ऐसे समय में जब इसके एक माह बाद ही मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इस तरह से यह अर्ध कुंभ मोदी व योगी के लिए लोकसभा चुनाव में फिजा बनाने का बहुत बड़ा माध्यम बनने वाला हो सकता है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *