अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी फंड : जो मारे सो मीर
लॉस-एंजेल्स, 21 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कहा जाता है कि जो उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जितना ज्यादा फंड एकत्र कर पाता है, वह अन्य कारणों को छोड़कर चुनावी बाजी जीतने में सबसे ज्यादा सफल होता है। इसमें उसे ऑनलाइन दानदाताओं की दरकार रहती है।
इस चुनावी दौड़ में वरमोंट से निर्दलीय सिनेटर बर्नी सैंडर्स ने पिछले 24 घंटों में छह करोड़ डॉलर एकत्र कर डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए भाग्य आजमा रहे सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया है। बर्नी सैंडर्स की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह फंड दो लाख 25 हजार दानदाताओं की ओर से दिया गया है।
इससे पहले भारतीय मूल की कैलिफोर्निया सिनेटर कमला हैरिस ने एक ही दिन में 15 लाख डॉलर एकत्र करने का दावा किया था। बर्नी सैंडर्स के चुनाव प्रचार विभाग ने बताया कि चुनाव प्रचार शुरू किए जाने के पहले दिन उन्हें 59 लाख डॉलर मिले थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव के दौरान वह जब हिलेरी क्लिंटन के साथ डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए भाग्य आजमा रहे थे, तब उन्होंने चुनाव के लिए बीस करोड़ डॉलर फंड में एकत्र किए थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बर्नी सैंडर्स के 21 लाख ऑनलाइन दानदाता हैं। इतने ऑनलाइन दानदाता तो चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे सभी 12 डेमोक्रेटिक दानदाताओं को मिलाकर भी नहीं हैं। इनमें एलिजाबेथ वारेन, कमला हैरिस और क्रिस्टीना गिलिब्रांड हैं, जो खासा फंड जुटा पा रही हैं।