बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग में प्रवक्ता राबर्ट पलाडिनो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हनोई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता में व्यस्तता के बावजूद माइक पोंपियो ने कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच तनाव काम करने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मुहम्मद कुरेशी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा इस बात पर जोर देता आया है कि ऐसी स्थिति में दोनों देशों के बीच सीधे संवाद हो। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका इस बात पर भी जोर देता आया है कि सैन्य कार्रवाई से स्थितियां बिगड़ेंगी।