अभेद्य बनाई जाए टीईटी परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था : योगी

0

उप्र में 23 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा
-लापरवाही हुई तो नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी
लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाई जाए। ताकि कोई उसे तोड़ न सके। मेधावियों के लिए जरूरी है कि साफ सुथरी परीक्षा आयोजित हो। परीक्षा में गड़बड़ी कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं के साथ धोखा है। इसलिए शासन से लेकर स्थानीय प्रशान तक जिम्मेदार अधिकारी इस पर कड़ी नजर रखें। कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परख कर ली जाए। यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था दी जाए। हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की शुचिता के दृष्टिगत सुरक्षा सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी। किसी अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना के लिए संबंधित जिलाधिकारी, बीएसए, परीक्षा केंद्र प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी। संदिग्ध, अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मुफ्त खाद्यान्न वितरण का कार्य सुचारु रखा जाए। एक भी पात्र राशन से वंचित न रहे। रैन बसेरों में मुसाफिरों, निराश्रितों की सुविधाओं, जरूरतों का ख्याल रखें। गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचने के लिए अलाव और चारे आदि की उपलब्धता रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *