अभिनय के अलावा खेलों के भी “भीम” थे प्रवीण कुमार

0

नई दिल्ली, 8 फ़रवरी (हि.स.)। बीआर चोपड़ा की दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल महाभारत को कोई भला कैसे भूल सकता है। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने इस सीरियल का हर किरदार घर-घर लोकप्रिय था और इन्हीं किरदारों में एक किरदार भीम का था, जिसको निभाया था, प्रवीण कुमार सोबती ने, जिनका सोमवार रात 74 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
प्रवीण फिल्मों में आने से पहले एक एथलीट थे और उन्होंने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
प्रवीण 60/70 के दशक में भारतीय एथलेटिक्स के स्टार थे। उन्होंने 1966 और 1970 के एशियाई खेलों में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता, जिसमें 56.76 मीटर का एशियाड रिकॉर्ड था।
उन्होंने 1966 राष्ट्रमंडल खेलों और 1974 एशियाड में रजत पदक जीता था। उन्होंने 1968 के ओलंपिक और 1972 के ओलंपिक में भाग लिया। 1967 में खेल के सर्वोच्च पुरस्कार ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से उन्हें सम्मानित किया गया।
पीठ में अचानक दर्द होने के कारण उन्होंने खेलों से किनारा कर लिया और बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी करने लगे। साल 1980 में उन्होने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *