अब सेमीफाइनल पर ध्यान देना महत्वपूर्ण : ओवेन कोयल

0

गोवा, 8 मार्च (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सोमवार रात खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने गोवा के पीजेएन स्टेडियम में एटीके मोहन बागान को 1-0 से हराकर अपना पहला लीग शील्ड जीता। मुख्य कोच ओवेन कोयल ने इस जीत के बाद कहा कि अब सेमीफाइनल पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।
ऋत्विक दास के एकमात्र गोल की बदैलत जमशेदपुर ने मैच में जीत हासिल की और अब टीम सेमीफाइनल में दो चरणों में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवेन कोयल ने कहा, ” हमारे समर्थकों, हमारे मालिकों के लिए लीग शील्ड जीतना खुशी की बात है। हर कोई जमशेदपुर की बहुत परवाह करता है, जाहिर है, एक मुख्य कोच के रूप में, जब आप किसी क्लब में हों तो आप उनके लिए वह सब कुछ दें जो आप कर सकते हैं, और वही मैंने किया है।”
उन्होंने कहा, “हमने जो हासिल किया है उसके हम इसके हकदार हैं। हमें अपने पिछले 11 मैचों में से 10 जीतना था और हम वास्तव में उस समय तक अच्छा कर रहे थे। हमें नौ मैचों में 10 अंक मिले थे और मैंने सोचा, हाँ, हम शीर्ष चार में शामिल हो सकते हैं।”
हालांकि जमशेदपुर के लिए खुश होने का एक और कारण था। जमशेदपुर ने लीग चरण के अंत में 43 अंक हासिल किये जो की लीग के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किये गए सबसे ज्यादा अंक हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *